मुंबई. (देश दुनिया). हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की छोडी बिटिया आहना ने भी बॉलीवुड में रंग जमाने का सपना देखना शुरू कर दिया है। उनके पैरेन्ट्स भी चाहते हैं कि जब तक उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज न हो जाए तब तक वे लोगों की नजरों से दूर ही रहें। आहना ने अपनी बहन एशा देओल की फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के प्रोडक्शन में काम किया है लेकिन धर्मेन्द्र व हेमा दोनों ने ही फैसला किया है कि वे फिल्म के प्रोमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। वैसे एक समय था जब पापा धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें लेकिन वहीं अब वही धर्मेन्द्र आहना की ग्रैंड लांचिंग करना चाहते हैं। परिवार से जुड़े सूत्र ने बताया, "आहना के पब्लिक अपीयरेंस नहीं होने का मतलब है कि वे हेमा की राह पर चलने वाली हैं। यह आहना को ड्रीम गर्ल के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी चल रही है।"
No comments:
Post a Comment