Total Pageviews

Friday, October 28, 2011

जुरासिक पार्क का सीक्वल बनेगा


लंदन. (देश दुनिया). हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग जुरासिक पार्क के सीक्वल के निर्माण पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सीक्वल 2001 में प्रदर्शित फिल्म से अच्छा होगा। स्पीलबर्ग ने बताया कि मार्क प्रोटोसेलिच द्वारा फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है। मैं आशा कर रहा हूं कि यह अगले दो वर्र्षो में बन जाएगी। हमारे पास भाग चार के लिए भाग तीन से अच्छी कहानी है। माइकल क्रिचटन के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित जुरासिक पार्क अमेरिका में 1993 में प्रदर्शित हुई थी और इसने 35 करोड़ की कमाई की थी। 

No comments:

Post a Comment