मुंबई. (देश दुनिया). विद्या बालन एकता कपूर की फिल्म डर्टी पिक्चर में बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। वे नहीं चाहती कि लोग उनके इस रोल के अलावा उनके किसी और किरदार के बारे में सोचें। यही वजह है कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म घायल का सीक्वल नहीं किया हालांकि इसके पीछे उनके पास डेट्स ना होना भी कारण बताया जा रहा है। वे चाहती हैं कि डर्टी पिक्चर रिलीज होने के बाद ही वे कोई फिल्म करें। घायल रिटर्न्स नवंबर में फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन अब अगले साल शुरू होगी। विद्या को सनी देओल के अपोजिट साइन किया जा चुका था। विद्या इन दिनों सुजॉय घोष की फिल्म कहानी की शूटिंग भी कर रही हैं। विद्या की जगह किसी और एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है। संभावनाएं हैं कि उनकी जगह बिपाशा बसु को लिया जाए। फिल्म के डायरेक्टर बिपाशा से मिल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment