मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो को एक इंटरनेशनल फैशन आउटफिट ब्रांड ने दो साल तक जुड़ने का प्रस्ताव दिया है। इस अनुबंध के लिए उन्हें लगभग 34 करोड़ का प्रस्ताव मिला है। इसके पहले ऐश को ही सबसे महंगी भारतीय अदाकारा कहा जाता था।फ्रीडा के करीबी सूत्रों ने बताया कि‘यह डील अभी पक्की नहीं हुई है और मामला अभी विचाराधीन है।’फ्रीडा के बिजनेस मैनेजर अनिर्बानदास ब्लाह कहते हैं ‘फ्रीडा ने बहुत कम समय में काफी तरक्की कर ली है।’ वहीं विशेष सूत्रों का तो कहना है कि ‘यह सौदा तय हो चुका है।
No comments:
Post a Comment