मुंबई. (देश दुनिया). निशा कोठारी जिन्हें राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों से ब्रेक दिया। वे रामू की कई फिल्मों में दिखी थीं। इस साल भी वे आफताब शिवदसानी की बिन बुलाए बाराती में छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं। निशा ने एक इंटरव्यू में कहा मैं कुछ समय के लिए स्क्रीन से गायब हुई थी। इस बीच मैंने कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ी थीं। लोग मुझे जल्दी ही फिल्मों में देखेंगे। निशा ने 2005 में फिल्म सरकार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे जेम्स में भी नजर आईं। उन्होंने इमरान खान की द किलर में भी काम किया था। इसके बाद कुछ फिल्मों में वे छोटी भूमिकाओं में नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment