मुंबई. (देश दुनिया). शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड की सुपर हीरो एनिमेशन फिल्म सुपर के चार नवंबर को ऑनलाइन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण और कांसेप्ट स्मिता मारू ने किया और निर्देशन विजय भानुशाली ने किया है। शेमारू का कहना है कि फिल्म दो भाषाओं-अंग्रेजी और हिन्दी में रिलीज होगी। उनका दावा है कि यह भारत में एनिमेशन फिल्मों में सबसे बड़ी हिट होगी। शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के एनिमेशन व्यापार की प्रमुख स्मिता मारू का कहना है फिल्म सुपर के का ऑनलाइन रिलीज भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपनी तरह का पहला कदम है।
No comments:
Post a Comment