मुंबई. (देश दुनिया). हॉलीवुड निर्देशक डेनी बॉयल की ऑस्कर विजेता रही फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली फ्रीडा पिंटो आज यानी 18 अक्टूबर को अपनी 26वीं वर्षगांठ मना रही हैं। फ्रीडा का जन्म 18 अक्टूबर 1984 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक मेंग्लोरियन कैथोलिक मूल के परिवार में हुआ। एक भारतीय अभिनेत्री और व्यावसायिक मॉडल फ्रीडा ने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ के पहले 2006-08 के बीच ‘जी इंटनेशनल एशिया पैसिफिक’ के अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल शो ‘फुल सर्कल’ में बतौर प्रस्तोता काम किया। पहली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ में उत्कृष्ट अभिनय के लिए फ्रीडा ने ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड’ जीता साथ ही सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए बाफ्टा पुरस्कार के लिए नामांकित भी हुई।
No comments:
Post a Comment