मुंबई. (देश दुनिया). महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भांजे मोहित सूरी पहली बार टिप्स कंपनी के लिए फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने दिल्ली-6 की जोड़ी अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर को साइन किया है।
चार दोस्तों की कहानी पर बनी इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की दिल्ली-6 और अब्बास मस्तान की प्लेयर्स के बाद इस जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में फरदीन खान भी काफी समय बाद दिखाई देंगे। अभिषेक और फरदीन के अलावा इसमें दो और नायक होंगे, जिनकी तलाश अभी जारी है। इसके साथ ही चार नायिकाओं का चयन होना बाकी है।
No comments:
Post a Comment