Total Pageviews

Wednesday, October 12, 2011

‘रॉक द शादी’ में गाना गाएंगे अभय


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अभय देओल एक बार फिर अपनी गायिकी का जौहर दिखाने वाले हैं। वे आगामी फिल्म ‘रॉक द शादी’ में गाना गाएंगे। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं और इसका निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है और यह अगले साल प्रदर्शित होगी। इस फिल्म की कहानी एक पंजाबी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्‍म में अभय के साथ अदाकारा जेनेलिया डिसूजा मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगी। 

No comments:

Post a Comment