Total Pageviews

Thursday, October 20, 2011

ओनिर की अगली फिल्म शब


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म मेकर ओनिर की अगली फिल्म शब एकजिगोलो (पुरुष वेश्य) और एक वेश्या के बीच की प्रेम कहानी होगी। इस फिल्म के लिए कलाकारों व संगीतकारों के चयन केलिए सोशल नेटवर्किग साइट्स का इस्तेमाल करने की योजना है। ओनिर ने कहा मैं शब का निर्देशन करूंगा, जिसका मतलब है रात। यह दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस समय फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है। एक पंक्ति में कहें तो यह एक जिगोलो व एक वेश्या की प्रेम कहानी है। उन्होंने कहा मैं मेरे निर्माण में बन रही चौरंगा पूरी होने पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा। हम चौरंगा की शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगे और इसके फरवरी मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। 

No comments:

Post a Comment