मुंबई. (देश दुनिया). विपुल शाह ने फिल्म फोर्स के सीक्वल में जॉन अब्राहिम और विद्या बालन को लेने का मन बना लिया है। फोर्स ने दर्शकों से अच्छा रिस्पांस पाया है इसलिए उन्होंने इसका सीक्वल बनाने की सोची है। इसके साथ ही इसे भी निशिकांत कामथ ही डायरेक्ट करेंगे। निशिकांत के पास पहले से ही इसे लेकर एक आइडिया है।" इससे पहले जॉन व विद्या ने 2007 में सलाम-ए-इश्क में एक साथ काम किया था। उनकी इस फिल्म में ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री देखकर यह बातें होने लगीं थीं कि दोनों में प्रोफेशनल रिश्ते से कुछ ज्यादा ही है। जॉन के एक करीबी सूत्र ने बताया, "वास्तव में उस दौरान जॉन की गर्लफ्रेंड रही बिपाशा ने दोनों के एक साथ काम करने पर आपत्ति उठाई थी।" वहीं जब इस बारे में जानकारी लेने के लिए विपुल शाह से बात की गई तो उन्होंने कहा, "हां, हम फिल्म फोर्स के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। मैं जॉन के साथ फोर्स का सीक्वल जल्द से जल्द शुरू करना चाहता हूं। कहानी पूरी तरह से नए एडवेंचर से भरी होगी, इसका विलेन भी नया होगा जो जॉन को बराबर की टक्कर देगा।"
No comments:
Post a Comment