मुंबई. (देश दुनिया). इंडियाज़ मोस्ट वांटेड से चर्चित हुए सुहैब इलियासी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 498 ए- एक वेडिंग गिफ्ट अगले साल 20 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। दहेज विरोधी आईपीसी की धारा 498ए के दुरुपयोग की पृष्ठिभूमि पर आधारित यह फिल्म इलियासी की निजी जिंदगी से प्रेरित मानी जा रही है। इलियासी ने कहा फिल्म का ट्रेलर जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के मशहूर गायक गुलाम अली ने मेरी फिल्म में एक गाना गाया है। इलियासी की पत्नी अंजू इलियासी ने वर्ष 2000 में दिल्ली के अपने मकान में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। इसी मामले में इलियासी को 498ए का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment