मुंबई.(देश दुनिया). हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल भी अब जल्द ही फिल्मी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। उन्हें निर्देशक सुजीत सरकार निर्देशित करने जा रहे हैं। नए साल में यह फिल्म लांच की जाएगी। इस फिल्म का निर्माण खुद सुजीत सरकार करने जा रहे हैं और उनका साथ दे रही है फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वाइकॉम 18। आहना के अपोजिट हीरो के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। |
No comments:
Post a Comment