मुंबई. देश दुनिया). जाने माने फिल्मकार प्रकाश झा ने मुंबई पुलिस में शिकायत की है कि फिल्म पर विवाद के एक मामले में न्यूयार्क के दो फिल्मकार उनसे 2-3 करोड़ रुपये जबरन वसूलने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अंबोली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र काने ने बताया कि झा की एक शिकायत के अनुसार को न्यूयार्क के दो प्रवासी भारतीय फिल्म निर्माता प्रमोद भंती और देवेंद्र सिंह ने एक फिल्म पर विवाद के बाद धमकी भरे ई-मेल भेजे और और फोन पर 2-3 करोड़ रुपये नकद की मांग की। काने ने बताया कि कल रात झा की शिकायत के बाद इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। दरअसल झा ने 2004 में इन दोनों आरोपियों के साथ मिलकर एक फिल्म की योजना बनाई थी। झा ने पटकथा भी लिखी, लेकिन किसी वजह से यह नहीं हो पाया। काने ने कहा, ‘झा ने दावा किया कि उन्हें 50 हजार डालर दिए गए थे, लेकिन परियोजना पूरी नहीं होने पर उन्होंने यह धनराशि लौटा दी। पिछले दो तीन महीने से उन्हें ईमेल और फोन कर धमकी दी जा रही है वह दो तीन करोड़ रुपये दें अन्यथा उनकी हत्या कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment