मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मों की शूटिंग के लिए नए विदेशी लोकेशन की तलाश कर रही अरबों डॉलर वाली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को आस्ट्रिया ने अपने यहां आने का निमंत्रण दिया है। हिंदी फिल्मों के शौकीन आस्ट्रिया के राष्ट्रपति चाहते हैं कि बॉलीवुड यहां आए और अपनी फिल्मों की शूटिंग करे। बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उनके आस्ट्रिया के समकक्ष हाइंज फिशर के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में बॉलीवुड पर भी बात हुई। राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि आस्ट्रिया के राष्ट्रपति भारत के बारे में बहुत कुछ जानते हैं और उनकी भारत में काफी रुचि है। अपनी वार्ता के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के बारे में बात की। वह बॉलीवुड को काफी पसंद करते हैं। उनके अर्थ मंत्री भी बॉलीवुड को पसंद करते हैं। शुक्ला ने कहा कि फिशर चाहते हैं कि बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक विएना और आस्ट्रिया आकर यहां की खूबसूरत लोकेशनों पर अपनी फिल्म की शूटिंग करें।
No comments:
Post a Comment