मुंबई. (देश दुनिया).अभिनेता जॉन अब्राहम अब फिल्म शूट आउट एट वडाला में गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन 70 के दशक के एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में वो ग्रे शेड में होंगे। इस फिल्म के साथ संजय गुप्ता चार साल के अंतराल के बाद दोबारा निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। गुप्ता ने इससे पहले भी कई एक्शन-थ्रिलर फिल्में बनाई हैं जिनमें कांटे, मुसाफिर, जिंदा और शूट आउट एट लोखंडवाल जैसी फिल्में शामिल हैं। गुप्ता ने बताया कि फिल्म में माया सुर्वे के किरदार में जॉन बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। गुप्ता इससे पहले भी फिल्म जिंदा में जॉन के साथ काम कर चुके हैं।
गुप्ता ने कहा जॉन ने पहले कभी भी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है। फिल्म में वह अलग ही रंग में नजर आएंगे। माया सुर्वे का उनका किरदार 60 के दशक में आगे बढ़ता है, 70 के दशक में खुद को स्थापित करता है और 80 के दशक की शुरूआत में अपनी परिणिति तक पहुंचता है। संजय गुप्ता, एकता कपूर और अनिल कपूर तीनों मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी ओर फिल्म 2012 के आखिरी महीनों में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment