मुंबई. (देश दुनिया). विक्रम भट्ट की फिल्म हॉन्टेड से फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुकी टीया बाजपेयी ने एक विवाद खड़ा कर दिया है और वह भिड़ गई हैं अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर मकबूल खान से. टीया ने अपने डायरेक्टर पर आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म लंका में उनके कुछ दृश्यों को बिना उनकी जानकारी के वल्गर तरीके से शूट करके दिखाए जाने की कोशिश की जा रही है. टीया ने यह भी कहा है कि अगर सीन्स को नहीं निकाला गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी. वहीं फिल्म के प्रोडयूसर विक्रम भट्ट इसे टीया और मकबूल खान के बीच का मामला बताकर खामोश हैं और विक्रम भट्ट की यही खामोशी इसे महज पब्लिसिटी स्टंट की तरफ इशारा कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment