मुंबई. (देश दुनिया). मॉडल पूनम पांडे अब यू-ट्यूब पर धूम मचाने के लिए तैयार हो गई है। पूनम ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से एक हॉटेस्ट वीडियो लांच किया है। इस वीडियो के माध्यम अपने फैन्स को मनोरंजन परोसने का वादा कर रही है। पूनम ने टि्वटर पर टि्वट किया कि इस साइट पर मेरे फैन्स को 24 घंटे को देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक पूनम ने "माई बाथिंग सिक्रेट" नाम से अपना पहला वीडियो लांच किया है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो में पूनम को शॉवर में एक्सपोज करते हुए दिखाया गया है। पूनम ने 18 साल से कम उम्र वालों को इस वीडियो को देखने से मना किया है। पूनम ने लिखा है कि यह वीडियो सिर्फ ट्रेलर है। आने वाले समय में मेरे फैन्स को बहुत सारी वीडियो देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि पूनम इससे पहले फेसबुक और टि्वटर के माध्यम से कई सारे फोटो को पोस्ट कर चुकी है। पूनम का नाम तब सुर्खियों में आया था जब भारत क्रिकेट विश्व कप जीतने पर उन्होंने न्यूड होने को कहा था।
No comments:
Post a Comment