मुंबई. (देश दुनिया). ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाली रूबीना अली जल्द ही झुग्गी से निकलकर बांद्रा के फ्लैट में पहुंच जाएगी। फिल्म के निर्देशक डेनी बॉयल द्वारा स्थापित ‘जय हो’ ट्रस्ट ने उसे यह फ्लैट खरीदकर दिया है। बांद्रा पश्चिम के जिस इलाके में ट्रस्ट ने रूबीना के लिए फ्लैट खरीदा है, वहां शाहरुख खान, सलमान खान और प्रीति जिंटा जैसे फिल्म कलाकारों का भी घर है। एक बेडरूम के रूबीना के फ्लैट की कीमत 45 लाख रुपये है। फ्लैट मिलने से रूबीना बेहद खुश है। रूबीना ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। फिल्म आने के बाद से ही मेरा सपना मुम्बई में अपने घर का था।’ उसने कहा कि वह यहां अपने माता-पिता, दो बहनों और भाई के साथ रहेगी। रूबीना पिछले करीब छह महीने से बांद्रा पश्चिम में ही किराये के मकान में रह रही थी। इसी साल चार मार्च को गरीब नगर की झुग्गी में आग लग जाने की वजह से रूबीना का परिवार सड़क पर आ गया था। उसकी जिंदगी गरीब नगर की एक झुग्गी में शुरू हुई थी। लेकिन ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की कामयाबी ने उसकी जिंदगी ही बदल दी। इस फिल्म को आठ ऑस्कर अवार्ड मिले।
रूबीना के बिजनेस प्रबंधक दिनेश दुबे ने बताया, ‘कुछ सप्ताह पहले जय हो ट्रस्ट ने यह फ्लैट रूबीना के लिए खरीदा। वह अपने परिवार के साथ दीवाली के बाद या बकरीद के आसपास फ्लैट में जाएगी।’ उन्होंने बताया कि बोयल भी रूबीना से मिलने उसके फ्लैट में आ सकते हैं। रूबीना एक और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘लॉर्ड ओवेन्स लेडी’ में काम करने जा रही है, जिसकी शूटिंग भारत और ब्रिटेन में होगी। लेकिन चौथी कक्षा की छात्रा रूबीना अपनी पढ़ाई को लेकर भी उतनी ही जागरुक है। उसने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार जल्द ही नए घर में एक नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। लेकिन मेरे लिए शीर्ष प्राथमिकता स्कूल और फिर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी है। उसके बाद मैं अभिनेत्री बनने का अपना सपना पूरा करूंगी।’
No comments:
Post a Comment