मुंबई. (देश दुनिया). शिरीष कुंदर की थ्री डी फिल्म जोकर अगले वर्ष 30 अगस्त को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एवं सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया है। ट्विटर पर अपने पोस्ट में शिरीष ने कहा जोकर के प्रदर्शन की तिथि निश्चित हो गई है। शिरीष ने कहा कि कबीर खान की एक था टाइगर से तारीखें नहीं टकराएंगी। कबीर की इस फिल्म में सलमान खान एवं कट्रीना कैफ हैं। उन्होंने कहा चिंता की कोई बात नहीं है। एक था टाइगर के दो हफ्ते बाद जोकर प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्माण फराह एवं शिरीष की थ्रीज कम्पनी एवं अक्षय कुमार के हरिओम इंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। निर्देशक के रूप में शिरीष की पहली फिल्म जानेमन थी। वह एक्शन कामेडी किक पर भी काम कर रहे हैं। तेलुगू की रीमेक इस फिल्म में सलमान खान एवं सोनाक्षी सिन्हा प्रमुख भूमिकाओं में होंगी। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। शिरीष ने कहा हम जून में किक की शूटिंग शुरू करेंगे।
No comments:
Post a Comment