नई दिल्ली. (देश दुनिया). वसंत कुंज में नया पीवीआर डायरेक्टर्स कट खुला है। इसकी खासियत है कि आप अपनी डिमांड पर अपनी पसंदीदा फिल्में यहां देख सकते हैं। बस आपको 48 घंटे पहले बताना होगा। यहां हर हफ्ते दो ऐसी फिल्में लगा करेंगी जो भारत में अब तक रिलीज नहीं हुई होंगी। यही नहीं, आपके शौक को ध्यान में रखते हुए एक रिमोट भी दिया जाएगा। इस रिमोट के जरिए सीट पर बैठे-बैठे आप चुनींदा चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। फिल्म देखने के बाद आप यहां से फिल्म की सीडी और उससे जुड़ी किताब भी खरीद सकते हैं।
No comments:
Post a Comment