मुंबई. (देश दुनिया). ईरान की एक अदालत ने अभिनेत्री मरजिये वफामेर को एक साल की कैद और 90 कोड़ों की सजा सुनाई है.ईरान में कलाकारों के लिए कुछ सीमाएं तय की गई हैं.‘माई तेहरान फॉर सेल’ नामक फिल्म को 2009 में ‘इंडिपेन्डेन्ट स्पिरिट इनसाइड फिल्म अवार्ड’ और पिछले साल ट्राइमेडिया फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए ज्यूरी अवार्ड प्रदान किया गया था.ईरानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक ग्रैनाज मौसावी की यह फिल्म तेहरान में रह रही एक युवा अभिनेत्री की कहानी है जिसके रंगमंच में काम करने पर प्रशासन प्रतिबंध लगा देता है. तेहरान में शूट की गई यह फिल्म 2009 में एडीलेड फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. ऑस्ट्रेलियाई फिल्म में अभिनेत्री मरजिये वफामेर बिना हिजाब के नजर आती है और उसने सर भी मुंडाया हुआ है.ईरान के रूढ़िवादियों ने फिल्म की जम कर आलोचना की जिसके बाद जुलाई में तेहरान में मरजिये को गिरफ्तार कर लिया गया.‘द एज’ अखबार में कहा गया है कि फिल्म को ईरान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है और इसका गैरकानूनी तरीके से वितरण हो रहा है.
No comments:
Post a Comment