मुंबई. (देश दुनिया). एकता कपूर की फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन का सेक्सी और किसिंग लुक उनके प्रेमी सिद्धार्थ रॉय कपूर को पसंद नहीं आ रहा है। सिद्धार्थ ने विद्या के किस सीन्स पर आपत्ति जताई है और चाहते हैं कि किसिंग सीन्स फिल्म से हटा लिए जाएं। "डर्टी पिक्चर" में किसिंग किंग इमरान हाश्मी और और को-स्टार तुषार कपूर के साथ लिप-लॉक करने की खबरें मीडिया में आई, तो सिद्धार्थ को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। बताया जा रहा है कि आमतौर पर सिद्धार्थ एक्ट्रेस विद्या की प्रोफेशनल लाइफ में कोई दखल नहीं देते हैं और यह पूरी तरह विद्या का फैसला होता है कि वो कौन सी फिल्म या सीन करेंगी या नहीं। लेकिन डर्टी पिक्चर में विद्या के किस सीन को लेकर सिद्धार्थ "एन्सेक्योर" फील कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विद्या के किस पर सिद्धार्थ इस कदर खफा हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस से यह तक पूछ डाला कि आखिर वो (विद्या) इस तरह के लिप-लॉक सीन देने के लिए राजी कैसे हो सकती हैं। यहां तक कि सिद्धार्थ ने विद्या से पूछा है कि क्या कोई ऎसा रास्ता है, जिससे ये किस सीन्स फिल्म से हटा लिए जाएं। सूत्रों के अनुसार हालांकि, निर्माता एकता कपूर ने किसिंग सीन के साथ ही किसी अन्य अंतरंग दृश्यों को फिल्म से हटाने से साफ इनकार किया है। एकता का कहना है कि यह फिल्म सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित है और ये सीन्स स्मिता की जिंदगी के अहम पहलू हैं, जिन्हें दिखाया जाना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment