मुंबई.(देश दुनिया). काफी समय से एक रेप केस में फंसे शाइनी आहूजा एक ओर जहां पूजा बेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म "घोस्ट" से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाले हैं, तो दूसरी ओर इस फिल्म में उनकी को-स्टार सयाली भगत ने भी उन पर आरोप लगाना बंद कर उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी है। कुछ समय पहले सयाली ने आरोप लगाया था कि शाइनी ने उनके सीन के साथ हेरा-फेरी करने की कोशिश की और डायरेक्टर सहित कई लोगों के साथ मिसबिहेव भी किया है। लेकिन हाल ही उन्होंने "घोस्ट" के सैट पर शाइनी के पक्ष में कमेंट्स दिए। उनका कहना था, "शाइनी बहुत ही कमाल के एक्टर हैं। वे पिछले दिनों के स्ट्रेस से अब पूरी तरह से बाहर हैं और उन्होंने अपनी वापसी का भी मन बना लिया है।"
No comments:
Post a Comment