मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपना यह बर्थडे कभी भी नही भूल पाएंगी। आखिर भूले भी क्यों, जब कोई उनका बर्थडे जमीन से 20,000 हजार फीट की उंचाई पर मनाएगा तो भला वे उसे कैसे भूला पाएंगी। गुरुवार को नरगिस ने अपने जीवन के एक और वसंत को पार कर लिया। दरअसल नगरिस के कॉ-स्टार रणबीर कपूर ने उनको सरप्राइज देते हुए बीच हवा में बर्थडे मनाया। दोनों नागपुर जाने के लिए विमान में थे और तभी यह प्रायवेट विमान एक पार्टी हॉल में बदल गया। हवा में 20,000 हजार फीट की उंचाई पर नरगिस का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान रणबीर कपूर ने ही बनाया था। एक सूत्र ने बताया, "हरकिसी को पता था कि 20 अक्टूबर को नरगिस का बर्थडे है और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर सभी ने विश भी किया था लेकिन उन्हें कहीं से भी अंदाजा नहीं था कि बीच हवा में ऐसा कुछ होगा।" रणबीर ने नरगिस की जानकारी के बिना प्लेन में ही अपना फेवरेट चॉकलेट केक का ऑर्डर दे दिया। फिर एक स्टाफ उन्हें थोड़े देर के लिए उन्हें उनके केबिन से बाहर ले गया। जब वे अपने केबिन में वापस आईं तो वहां मौजूद सभी लोगों ने चिल्लाया, "सरप्राइज!" रणबीर के अलावा प्लेन में मौजूद सिंगर मोहित चौहान व प्रोड्यूसर हिरेन गांधी सहित सभी लोगों ने नरगिस के लिए 'हैप्पी बर्थडे' गाया। वहीं इस बारे में जब नरगिस से बात की गई तो उन्होंने कहा, "मैं केक काटते समय काफी इमोशनल व अभिभूत हो गई थी। यह सब रणबीर की महानता ही है।"
No comments:
Post a Comment