मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता आमिर खान पौराणिक कथा ‘महाभारत’ को पर्दे पर उतारने के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भविष्य में काम करेंगे. इसकी योजना उन्होंने करीब तीन साल पहले बनाई थी. आमिर ने अपनी फिल्म ‘गजनी’ की सफलता के बाद भारतीय पौराणिक कथा ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने की योजना सार्वजनिक की थी. उनके मुताबिक महाभारत की कहानी उनके दिल के काफी करीब है.
करीब तीन साल पहले ही उन्होंने छोटे पर्दे पर एक अलग तरह का शो बनाने और उसे खुद पेश करने का सपना भी देखा था, जिसे वह जल्दी ही स्टार प्लस के साथ पूरा करने जा रहे हैं. आमिर ने कहा कि छोटे पर्दे पर उतरने का उनका सपना तो पूरा होने जा रहा है लेकिन बड़े पर्दे पर पौराणिक कथा ‘महाभारत’ को अपने अंदाज में पेश करने का उनका ड्रीम प्रोजेक्ट अभी बाकी है जिस पर वह बाद में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बीच अगले सात-आठ महीने वह स्टार प्लस के शो पर ही काम करेंगे, जिसकी अवधारणा और शीषर्क के बारे में अभिनेता और चैनल दोनों ने ही ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
No comments:
Post a Comment