मुंबई. (देश दुनिया). 80 के दौर के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी की आवाज़ आपको फ़िल्म डर्टी पिक्चर में सुनाई देगी. फ़िल्म डर्टी पिक्चर दक्षिण भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित फ़िल्म हैं और इसी फ़िल्म का ‘ऊलाला-ऊलाला’ गाना बप्पी लहरी ने गाया है. इसी गाने के बारे में बात करते हुए बप्पी लहरी कहते हैं, “ऊ....लाला-ऊ..लाला गाने के लिए फ़िल्म के संगीतकार विशाल शेखर ने मुझे बुलाया. जब मैंने गाना सुना, तो ये मुझे मेरे ही स्टाइल का लगा. 80 के दशक का स्टाइल यानी बप्पी लहरी का स्टाइल. उस गाने को मैने गाया तो वो बहुत अलग लगा एकदम ताज़ा. अगर ये गाना कोई और गाता तो 80 के दशक की झलक नहीं आती.” एकता कपूर के बैनर के तले बन रही इस फ़िल्म का संगीत विशाल शेखर ने दिया है.
No comments:
Post a Comment