लंदन. (देश दुनिया). बस स्टॉप और जेंटलमैंन प्रेफर ब्लोंडेज जैसी फिल्मों में मर्लिन मुनरो द्वारा पहनी गई शानदार ड्रेस को डेब्बी रेयनोल्ड्स ब्रिकी के दूसरे हिस्से के दौरान नीलाम किया जाएगा। इस नीलामी के दूसरे हिस्से के दौरान जिन वस्तुओं की नीलामी की जा रही है उनमें बैंगनी भूरी रंग की शाम को पहने जाने वाली ड्रेस और विलियम ट्राविला द्वारा डिजाइन की गई बोलेरो जैकेट को बेचा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पहले कपड़े के 93,750 पौंड मिल सकते हैं। बस स्टॉप फिल्म में मुनरो द्वारा पहनी गई ट्राविला ड्रेस को एक लाख 25 हजार पौंड से एक लाख 87 हजार पांच सौ पौंड के बीच बेचा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment