Total Pageviews

Saturday, October 15, 2011

‘जन्‍नत-2’ में ईशा गुप्ता


मुंबई. (देश दुनिया). किंग फिशर की ‘हॉट मॉडल गर्ल’ ईशा गुप्ता अब जल्द ही बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं। ईशा बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी के साथ फिल्‍म ‘जन्‍नत-2’ से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं। फिल्‍म में ईशा, इमरान की बीवी का किरदार निभा रही हैं। यह तो तय है कि फिल्‍म में ईशा का हॉट अंदाज नजर आएगा क्‍योंकि पहले ही ईशा ने किंगफिशर कैलेंडर के पन्नों पर अपनी ‘हॉटनेस’ का प्रदर्शन कर दिया है। ईशा दिल्ली की रहने वाली है। 

No comments:

Post a Comment