मुंबई.(देश दुनिया). राकेश रोशन ने फिल्म कृष के सीक्वल के लिए नरगिस फाखरी को अप्रोच किया है। फिल्म में रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। फिल्म में एक नेगेटिव रोल भी है जिसके लिए नरगिस को अप्रोच किया गया है। इस रोल के लिए पहले चित्रांगदा सिंह को लिया जा रहा था लेकिन वे अपने रोल से खुश नहीं थी। बाद में जैकलीन फर्नाडीज को कास्ट किया गया लेकिन उन्होंने रितिक के साथ लिपलॉक सीन करने से इंकार कर दिया और उन्हें फिल्म से बाहर करना पड़ा था। इन सबके बाद नरगिस को अप्रोच किया गया। राकेश रॉकस्टार देखने के बाद नरगिस से काफी प्रभावित थे। वे नरगिस से मिले और उन्हें ये रोल सुनाया। नरगिस को स्क्रिप्ट पसंद आई है। ये बोल्ड रोल है और नरगिस को बोल्ड सीन देने व बिकिनी पहनने से कोई ऎतराज नहीं है। वे तो ऎसा ही कुछ करना चाहती थीं। राकेश भी खुश हैं कि उन्हें आखिर अपनी फिल्म के लिए एक्ट्रेस मिल ही गईं। शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है कि नरगिस को अभी फाइनल नहीं किया गया है क्योंकि राकेश बिपाशा बसु को लेने पर भी विचार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment