मुंबई. (देश दुनिया). संगीतकार ए.आर. रहमान को डेनी बोयल की फिल्म 127 आवर्स में एक गीत इफ आई राइज के लिए पब्लिक च्वाइस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बेल्जियम के जेंट शहर में वर्ल्ड साउंडट्रैक अकादमी द्वारा यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है। रहमान ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा फिल्म 127 आवर्स केलिए पब्लिक च्वाइस अवार्ड देने के लिए प्रशंसकों और वर्ल्ड साउंडट्रैक अकादमी को धन्यवाद करना चाहता हूं। वर्ल्ड साउंडट्रैक अकादमी ने शनिवार को 38वीं जेंट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर वर्ष 2011 के विजेताओं के नाम की घोषणा की। इसके पहले दो बार के ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान फिल्म ट्वाय स्टोरी-3 में रैंडी न्यूमैन के गीत वी बीलांग टूगेथर को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन आखिरकार यह पुरस्कार जीतने में रैंडी सफल रहे। फिल्म 127 आवर्स डेनी बोयल द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म एक पर्वतारोही एरोन राल्सटन की सच्ची कहानी पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment