मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता रणबीर कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि वे विधु विनोद निर्देशित फिल्म 'चिट्ठियां' करने वाले हैं। रणबीर के मुताबिक उन्हें इस तरह की फिल्म का कोई ऑफर ही नहीं मिला है इसलिए फिल्म करने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। पिछले दिनों कुछ अखबारों में खबर छपी थी कि लंबे समय बाद विधु विनोद चोपड़ा निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'चिट्ठियां' में रणबीर कपूर को साइन किया है। रॉक स्टार के प्रचार में व्यस्त रणबीर ने इन खबरों को गलत करार दिया है। दूसरी ओर विधु विनोद चोपड़ा से जुड़े लोगों ने भी कहा है कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट ही फाइनल नहीं हुई है तो कलाकारों का चयन कैसे किया जा सकता है। उनके मुताबिक स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही कलाकारों का चयन होगा और फिलहाल किसी से भी सम्पर्क नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment