मुंबई. (देश दुनिया). मिनिषा लांबा और मुकुल देओरा की नजदीकियों के इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा है। मिनिषा की फिल्म ‘भेजा फ्राय2’ के मुकुल निर्माता हैं। ‘हम तुम और शबाना’ फिल्म भी उन्होंने ही रिलीज की है। सूत्रों के बीच बात दोस्ती से आगे बढ़ चुकी है। दोनों पार्टियों में जिस तरीके से मिलते हैं वो कुछ और ही बयां करता है।
No comments:
Post a Comment