Total Pageviews

Thursday, October 27, 2011

डॉन 2 के बाद अब


मुंबई. (देश दुनिया). वर्ष 2006 में आयी डॉन द चेस बीगिन अगेन श्रृंखला की अगली फिल्म डॉन 2 इस साल दिसंबर में बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म में शाहरूख खान ने काम किया है। फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने इस बात का संकेत दिया है कि इस श्रृंखला की एक और फिल्म आ सकती है। वैसे इस समय फरहान अपनी फिल्म डॉन 2 में व्यस्त हैं, साथ ही खबर आई है कि वो भाग मिल्खा भाग के लिए भी समय निकाल रहे हैं। वैसे अपनी फिल्म डॉन 2 के लिए फरहान ने काफी प्लानिंग कर ली है और इस फिल्म के लिए फरहान ने टीज़र भी लॉच कर दिये हैं। इस फिल्म का काम दिसंबर के शुरूआत तक खत्म कर दिया जाएगा ताकि यह फिल्म क्रिसमस के दिन पर्दे पर आ जाए। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनीत डॉन का फरहान ने रीमेक बनाया था। फरहान अपने रीमेक श्रृंखला की अगली एक्शन फिल्म डॉन 2 द किंग इज बैक लेकर आने वाले हैं। फरहान से जब यह पूछा गया कि हमें डॉन श्रृंखला की फिल्म कब तक देखने को मिलेगी तो उन्होंने बताया फिल्म की कहानी खत्म नहीं होती। जिस तरह डॉन को पकड़ना मुश्किल है......उसी तरह कहानी का खत्म होना भी मुश्किल है। 

No comments:

Post a Comment