मुंबई.(देश दुनिया). नौकरानी से बलात्कार के मामले को लेकर अदालत और जेल के चक्कर काट रहे फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा पर अभिनेत्री सयाली भगत ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सयाली के मुताबिक फिल्म ‘घोस्ट’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ शाइनी ने कई बार बुरा व्यवहार किया। हाल ही में एक फिल्म पत्रिका ने इस बारे में विस्तृत खबर छापी है। सयाली का कहना है कि उसमें थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर लिखा गया है, लेकिन यह बात सही है कि शाइनी ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। परदे पर हमारी कैमिस्ट्री उम्दा दिखे इसके लिए उन्होंने मेरे नजदीक आने का कई बार प्रयास किया। सयाली बताती है कि एक अंतरंग सीन की शूटिंग के पहले शाइनी उन्हें मेकअप रूम में ले गए। उन्होंने सयाली को कहा कि उनके हाथ वे अपने हाथों में लें। उनकी आंखों में देखें और गरमाहट को महसूस करें। इन बातों को सयाली ने कोई तवज्जो नहीं दी। शाइनी कई बार सयाली के कानों में फुसफुसाते रहते थे और यूनिट के सदस्यों ने भी उनके इस व्यवहार को देखा। सयाली के अनुसार शाइनी ने उन्हें कई बार देर रात फोन और एसएमएस भी किए। अब सयाली पर शाइनी की पत्नी अनुपम दबाव डाल रही हैं कि वे इन बातों का खंडन करें। शाइनी और उनकी पत्नी अनुपम के खिलाफ सयाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सोच रही हैं।
No comments:
Post a Comment