मुंबई. (देश दुनिया). मलयाली फिल्म द ट्रेन में सुपरस्टार ममूटी के साथ काम करने के बाद मॉडल से अभिनेत्री बनी शीना चौहान अब प्रसिद्ध बंगाली फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता की अगली फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म रवींद्रनाथ टैगोर की कविता पर आधारित होगी। शीना ने कहा मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिलने पर दो कारणों से बहुत खुशी हुई क्योंकि एक तो यह रवींद्रनाथ की कृति पर आधारित है और दूसरा कि इसे बुद्धदेव दासगुप्ता जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध निर्देशक निर्देशित करेंगे। शीना इससे पहले मिस इंडिया यूनिवर्स- आइ एम शी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment