मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता आमिर खान आने वाले दिनों में छोटे पर्दे यानि टीवी पर भी नजर आएंगे।आमिर ने साफ किया कि फिल्मों का आकर्षण अपनी जगह है, तो घर-घर तक पहुंच रखने वाले छोटे पर्दे की ताकत अपनी जगह। इसी ताकत का इस्तेमाल करते हुए आमिर नए रूप में दर्शकों से रू-ब-रू होना चाहते हैं। नए टीवी शो के बारे में आमिर ने खुलासा तो नहीं किया लेकिन इतना जरूर कहा दिलाते हैं कि दर्शक निराश नहीं होंगे।
No comments:
Post a Comment