मुंबई. (देश दुनिया). यशराज फिल्म्स की फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग निर्देशक कबीर खान ने इस्तांबुल में आरंभ कर दी है। इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।
इसके पहले फिल्म काबुल एक्सप्रेस और न्यूयार्क का निर्देशन करने वाले खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, टाइगर इस्तांबुल में पहुंच गया है और शूटिंग प्रारम्भ हो रही है। इस्तांबुल अद्भुत जगह है और टाइगर की शूटिंग के लिए इसकी पृष्ठिभूमि एकदम सही है। वाईआरएफ ने अगस्त में इस फिल्म के लिए इसी तरह का एक डिजिटल पोस्टर जारी किया था। खान ने लिखा इसके अलावा फिल्म में एक और जादुई शहर है जिसका फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। यह फिल्म दुनिया भर में एक जून 2012 में प्रदर्शित की जाएगी। आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखी गई कहानी पर यह आधारित है जबकि पटकथा और संवाद कबीर और निलेश मिश्रा ने लिखे हैं।
No comments:
Post a Comment