मुंबई. (देश दुनिया). मॉडल से एक्ट्रेस बनी लिसा हेडन ने अपनी अगली फिल्म के प्रोमोशन के पहले थोड़ा आराम करने की सोची है। उन्होंने आराम करने के लिए पांडिचेरी की ओर रूख किया है। लिसा के एक करीबी सूत्र ने बताया, "वह पूरी तरह से वाटर बेबी बन चुकीं हैं और इसके लिए उन्होंने पांडिचेरी में सर्फ का मजा लेने का फैसला किया है। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी समय ऑस्ट्रेलिया के बीचों पर बिताया है तो वे बीच कल्चर से परिचित हो चुकीं हैं और सर्फिंग करना उनके लिए केवल शौक नहीं है। वे बाकायदा साल में दो बार इसके लिए इंस्ट्रक्टर रखती हैं जो उन्हें इसकी ट्रेनिंग देता है। लेकिन इस बार लिसा ने फैसला किया है कि वे खुद को सभी चीजों से थोड़े दिनों के लिए दूर रखेंगी क्योंकि इसके बाद उनके हेक्टिक दिनों की शुरुआत हो जाएगी।"
गौरतलब है कि फिल्म 'आयशा' में अपने किरदार के लिए वाहवाही लूटने के बाद सेक्सी ब्यूटी लिजा हेडन डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'रास्कल्स' में नजर आईं हैं। इस फिल्म में लिजा ने एक बहुत ही सिजलिंग आईटम नंबर भी किया है और लुक्स के मामले में वह बेहद बोल्ड नजर आईं हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'आयशा' में अपने किरदार के लिए वाहवाही लूटने के बाद सेक्सी ब्यूटी लिजा हेडन डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'रास्कल्स' में नजर आईं हैं। इस फिल्म में लिजा ने एक बहुत ही सिजलिंग आईटम नंबर भी किया है और लुक्स के मामले में वह बेहद बोल्ड नजर आईं हैं.
No comments:
Post a Comment