मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी की जिंदगी पर उनकी दूसरी पत्नी किरण जुनेजा डॅाक्यूमेंट्री बनाएंगी। अकेला और जमाना दीवाना के प्रदर्शन के बाद सिप्पी ने निर्देशन छोड़ दिया था। उनके पुत्र रोहन सिप्पी कुछ वर्षो से फिल्में बना रहे हैं, परंतु अभी तक उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी है। 16 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद रमेश सिप्पी ने एक फिर निर्देशन में उतरने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment