मुंबई. (देश दुनिया). प्रीति जिंटा के बैनर की पहली फिल्म इश्क इन पेरिस की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन प्रेम सोनी करने जा रहे हैं और प्रीति इसमें लीड रोल निभाने वाली हैं। चूंकि यह फिल्म पेरिस में घटित हुई एक लव स्टोरी पर आधारित है, इसलिए इसकी ज्यादातर शूटिंग यहीं होगी। फिल्म में ज्यादातर कलाकार भी पेरिस से ही लिए जाएंगे। प्रीति ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए फ्रांस सरकार से बात भी कर ली है और उन्हें एफिल टॉवर और लवर म्यूजियम फिल्माने की इजाजत मिल गई है। इश्क इन पेरिस की कहानी हॉलीवुड की एक रोमांटिक फिल्म बीफोर से प्रेरित है। ओरिजनल फिल्म में एक फ्रेंच महिला और एक अमेरिकी युवक की रोमांटिक कहानी है, लेकिन प्रीति की फिल्म में हीरोइन इंडियन दिखाई जाएगी। हालांकि इस फिल्म के निर्देशक और लेखक प्रेम सोनी का कहना है कि इश्क इन पेरिस की कहानी बीफोर सनराइज से एकदम अलग है। प्रीति अपने बैनर की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगी।
No comments:
Post a Comment