मुंबई. (देश दुनिया). आखिरी बार आइटम नम्बर ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में नजर आईं अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्म ‘गिन लिया आसमान’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में रवीना भावपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। मुदसार अजीज निर्मित और ऋषि देशपांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक छह वर्षीय ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसके पिता नौसेना अधिकारी हैं और एक हवाई दुर्घटना के बाद से लापता हो जाते है। बच्चे को बताया जाता है कि उसके पिता आसमान में रहते हैं और बच्चा इस बात पर विश्वास भी कर लेता है। 36 वर्षीय रवीना फिल्म में बच्चे की मां का किरदार निभा रही हैं और अपनी इस प्रदर्शन उन्मुख भूमिका को लेकर खासी उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment