मुंबई. (देश दुनिया). अमेरिका के डेनवर में 12 साल रहने के बाद बॉलिवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आखिरकार हमेशा के लिए भारत लौट आईं। शुक्रवार रात को उन्हें अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने, बच्चों अरिन (8) और रायन (6) के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट में देखा गया। उनके मैनेजर राकेश नाथ ने भी कहा कि माधुरी हमेशा के लिए भारत आ गई हैं। माधुरी ने पिछले महीने ही अपने भारत में बसने के प्लान का खुलासा किया था। माधुरी ने कहा था कि मुंबई लौटने का प्लान उन्होंने काफी पहले हीबना लिया था। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे भारतीय माहौल को भी समझें। मैं और मेरे पति चाहते हैं कि वे अपनी भारतीय जड़ों को अच्छी तरह से जानें। बच्चे भी भारत में बसने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। माधुरी ने भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ 1999 में शादी की और डेनवर में बस गईं। माधुरी ने साल 2007 में फिल्म ''आजा नच ले के साथ फिल्मों में वापसी की थी और अब भी उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं।
No comments:
Post a Comment