मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म "रॉक ऑन", "रॉकेट सिंह.." और "बैंड बाजा बारात" के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी निहारिका खान "द डर्टी पिक्चर" में विद्या बालन के बोल्ड कॉस्ट्यूम्स से इन दिनों काफी चर्चा में हैं। छुई-मुई और टिपिकल इंडियन गर्ल की इमेज से अलग उन्होंने विद्या को काफी बोल्ड लुक दिया है, जिससे खुद विद्या भी हैरान हैं। यह लुक देने के बारे में निहारिका बताती हैं, "यह फिल्म एक बोल्ड एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में है। ऎसे में विद्या को ग्लैमरस दिखना जरूरी था। उनके कैरेक्टर के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने से पहले मैंने काफी रिसर्च भी की है। अस्सी-नब्बे के दशक की साउथ इंडियन फिल्म और एक्ट्रेसेज को देखा, क्योंकि यह फिल्म उस दौर की साउथ इंडियन एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी पर है।
No comments:
Post a Comment