Total Pageviews

Saturday, October 8, 2011

रजतपट की खलती है कमी


मुंबई. (देश दुनिया). चार साल के अंतराल पर भारतीय-चीनी फिल्म द डिजायर से वापसी कर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है किउन्हें रजतपट की कमी खलती है लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी ¨जदगी की प्राथमिकताओं को जान लिया है। एक वेबसाइट ग्रुपहोमबायर. कॉम   के उद्घाटन के मौके पर शिल्पा ने पत्रकारों से कहा, रजतपट पर न होने का मुझे मलाल है। लेकिन समय के साथ मैंने अपनी जिंदगी की प्राथमिकताओं को जान लिया है और मेरी शादी पहली प्राथमिकता है। शिल्पा 2009 में भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति राज कुंद्रा से विवाह रचाने के बाद अपने व्यक्तिगत जीवन एवं व्यवसाय पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत की कमाई का जिन उद्यमों में निवेश किया गया है उसके लिए समय चाहिए। जल्द ही शिल्पा निर्माता की भूमिका में आने वाली हैं। उन्होंने कहा इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment