मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई ने ऑफर की कई फिल्मों में अंग प्रदर्शन व इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया है। सुनने में आया है कि भट्ट कैम्प की फिल्म जन्नत 2 में उन्होंने काम करने से मना कर दिया। इस फिल्म में बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाश्मी भी हैं और उनके साथ कुछ इंटीमेट सीन करने थे। लेकिन प्राची ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थीं। इस कारण ही फिल्म में उनकी जगह किंगफिशर मॉडल ईशा गुप्ता को लिया गया। इस फिल्म में इसके साथ ही बंगाली ब्यूटी पाउली दाम भी काम कर रहीं हैं।
No comments:
Post a Comment