Total Pageviews

Tuesday, October 25, 2011

देशी ब्वाइज कानूनी विवादों में

मुंबई. (देश दुनिया).एक महीने बाद रिलीज होने वाली फिल्म देशी ब्वाइज कानूनी विवादों में उलझ गई है। लातूर निवासी लेखक श्याम देवकाते ने फिल्म के निर्माता- निर्देशक के खिलाफ कापीराइट नियमों के उल्लंघन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में देवकाते ने स्पष्ट किया है कि सितंबर 2009 में राइटर एसोसिएशन में देशी ब्वाइज नाम को अपने नाम से पंजीकृत कराया था। जिसे मुझसे पूछे बिना फिल्म के निर्माता निर्देशक ने इस्तेमाल कर लिया है। इसके बारे में मैंने जब फिल्म के निर्माण से जुड़े रोहित धवन को बताया तो उन्होंने मेरे साथ न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि धमकाया भी। मैंने इसकी शिकायत आंबोली पुलिस स्टेश्न व स्थानीय कोर्ट में की है, पर अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। श्री देवकाते ने फिल्म निर्माता-निर्देशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई व युक्ति संगत मुआवजे की मांग की है। फिल्म देशी ब्वाइज में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व जॉन अब्राहिम के अलावा फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनय कर रही है। श्री देवकाते की याचिका पर शुक्रवार को न्यायमूर्ति अभय टिप्से के समक्ष सुनवाई होगी।


No comments:

Post a Comment