Total Pageviews

Thursday, October 20, 2011

दबंग 2 अगले साल 21 दिसंबर को


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म दबंग का सिक्वल दबंग 2 अगले साल क्रिसमस से पहले 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। निर्माता और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा दबंग 2 की शूटिंग मार्च 2012 में शुरू होगी और यह फिल्म 21 दिसंबर 2012 को प्रदर्शित होगी। 

No comments:

Post a Comment