लॉस एंजिलिस. (देश दुनिया). जेम्स कैमरून की सुपरहिट 3-डी फिल्म अवतार हॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा पाइरेसी की शिकार बनने वाली फिल्म है। टॉरेंट फ्रिक के एक अध्ययन में बताया गया कि 2009 में रिलीज होने के बाद इसे करीब 2 .1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, कैमरून ने एक बार कहा था कि पाइरेसी से निपटने के लिए 3डी सिनेमा सबसे बढिया उपाय हो सकता है लेकिन 3डी भी उनकी फिल्मों को पाइरेसी के शिकार से नहीं बचा पाया। अवतार के बाद सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली फिल्म द डार्क नाइट और ट्रांसफर्मर्स रही जिन्हें 1.9 करोड़ बार डाउनलोड किया गया। सूची में शामिल सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं।
No comments:
Post a Comment