Total Pageviews

Friday, October 21, 2011

अनुपम खेर का हालीवुड का सपना पूरा


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अनुपम खेर का हालीवुड स्टार राबर्ट डी नीरो के साथ काम करने का सपना द सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक फिल्म के जरिए पूरा होने जा रहा है। बेंड इट लाइक बेखम, ब्राइड एंड प्रिज्युडिस और हालिया यू विल मीट ए टाल डार्क स्ट्रेजेंर जैसे अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में काम कर चुके खेर अगले सप्ताह से द फाइटर के निर्देशक डेविड ओ रसेल के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, सपना अंतत: सच होने जा रहा है। मैं राबर्ट डी नीरो के साथ डेविड ओ रसेल की फिल्म द सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक में अगले सप्ताह अभिनय करने जा रहा हूं। मैथ्यू क्यूक की इसी नाम से आई किताब पर बन रही फिल्म में बैडली कूपर और जेनिफर लारेंस भी अभिनय करेंगे। 

No comments:

Post a Comment